क्यों नहीं हुआ शिक्षिका सुषमा का अंतिम संस्कार
रुद्रपुर।प्राथमिक शिक्षक भवन में प्राथमिक शिक्षक संघ ने श्रद्धांजलि सभा की।शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मृतका की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा स्व. सुषमा पंत की फोटो परपुष्प अर्पित किए। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिरौली कला में सहायक अध्यापिका कौशल्या एनक्लेव निवासी सुषमा पंत की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गयी थी ।इस घटना से सम्पूर्ण शिक्षक समाज स्तब्ध है।श्रद्धांजलि देने वालों में भगत सिंह चैरिटेबल संस्था के सदस्य ललित सिंह बिष्ट, उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी अवतार सिंह बिष्ट,प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता हरीश दनाई, विकासखंड रुद्रपुर इकाई के अध्यक्ष हुकुम सिंह नयाल ,मंत्री डॉ कमल भाटिया, कोषाध्यक्ष तरुण कालरा,बृज किशोर ,धीरज पांडे, मोहन उपाध्याय ,सुमन व्यास ,शालिनी शर्मा, उमेश बुआरी, तपनसील, संदीप धीर ,अर्चना रूहेला ,नूर सलाम ,रेनू मलेठा, मीनाक्षी आर्य ,आशा राणा बिष्ट, अंजुम रानी, उर्वशी बौड़ाई, सुमन चौहान, रेणुका सिरोही ,गायत्री पांडे, संजय शर्मा, सीमा नैथानी ,अजीत मिश्रा,रेखा भाटिया,सुशील, अंजुम रानी ,शमा परवीन, शकुंतला देवी,नरपत सिंह गंगवार ,साजिद अली नूर सलाम आदि थे।इधर, मृतका सुषमा का जब पीपलपानी किसी ने नहीं किया तो जिस स्कूल में सुषमा पढ़ाती थी, वहां पर बच्चों को शनिवार को शिक्षकों ने भोज कराकर श्रद्धांजलि दी।





