कैसे कैंसर से बचें
पंतनगर। राज्य स्थापना की रजत जयंती पर उत्तराखण्ड जैवप्रौद्योगिकी परिषद्, हल्दी में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में डाॅ. उपासना अरोड़ा, डाॅ. हिमांशु बंसल ने कैंसर के कारणों और बचाव की जानकारी दी।परिषद निदेशक डाॅ. संजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम समाज के हर वर्ग के लिए स्वास्थ्य संदेश पहुंचाने का सशक्त माध्यम है।डाॅ. उपासना अरोड़ा ने बताया कि कैंसर कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है। उन्होंने महिलाओं में सामान्य रूप से पाए जाने वाले स्तन कैंसर, गर्भाशय और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लक्षण, जांच(अल्ट्रासाउंड, मैमोग्राफी, स्क्रीनिंग) और बचाव के उपायों की जानकारी दी। साथ ही 9-14 वर्ष की बालिकाओं को 2 डोज और 15 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं को 3 डोज सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगवाने हेतु अवगत कराया। डाॅ. अरोड़ा ने लोगों को धूम्रपान, मदिरा और तंबाकू उत्पादों के सेवन से दूर रहने तथा योग, धूप में बैठने और संतुलित आहार अपनाने की सलाह दी। डाॅ. कविता तिवारी, डॉक्टर कंचन कार्की, डॉक्टर सुमित पुरोहित आदि मौजूद थे।




