कुष्ठ रोग के इलाज की दी जानकारी
रुद्रपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केके.अग्रवाल ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में बैठक लेकर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोग से संबंधित लक्षण एवं इसके पूर्ण उपचार की जानकारी दी।इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में उपचार ले चुके या उपचारित रोगी या रोग मुक्त हुए कुष्ठ रोगियों के साथ कोई भेदभाव न किया जाएं। उनके साथ मृदुभाषी व्यवहार अपनाया जाएं।जिससे उनका मनोबल बना रहे। उनको समाज में सम्मान की दृष्टि से उपचारित व व्यवहार किया जाए। इस मौके पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर डीपी सिंह, डा.रविंद्र पाल सिंह, लेप्रोसी कंसलटेंट डा. रविंद्र पाल सिंह, स्वास्थ्य शिक्षक लाखी राम भट्ट,स्वास्थ्य कुष्ठ पर्यवेक्षक बीडी पांडेय ने प्रशिक्षण दिया।





