काशीपुर के आइ लव मोहम्मद प्रकरण पर कार्यवाही के आदेश
काशीपुर। बहुचर्चित आइ लव मोहम्मद मार्च प्रकरण के बाद काशीपुर के अल्ली खां, थाना साबिक क्षेत्र में उत्पीड़न एवं मानवाधिकार हनन तथा मूल अधिकार हनन की हुई शिकायत पर मुख्य सचिव ने कार्यवाही के आदेश दिए हैं।काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता व समाजसेवी नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने अल्ली खां, थाना साबिक क्षेत्र के मानवाधिकार हनन, उत्पीड़न व मूल अधिकार हनन की ई-मेल से शिकायत की थी।शिकायत पर हुई कार्यवाही की सूचना मुख्य सचिव कार्यालय से मांगी थी। गृह विभाग के प्रभारी लोक सूचना अधिकारी/समीक्षा अधिकारी प्रकाश रतूड़ी ने सात नवंबर से शिकायत पर मुख्य सचिव तथा गृह विभाग द्वारा कार्यवाही करने तथा इसके लिए शिकायत को पुलिस महानिदेशक को भेजने की सूचना उपलब्ध कराई है।सूचना के अनुसार मुख्य सचिव कार्यालय से गृह विभाग को प्राप्त शिकायत पर उत्तराखंड शासन के 29 अक्टूबर से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से संबंधितों को अवगत कराने के निर्देश के साथ पुलिस महानिदेशक को भेजा गया है।नदीम ने शिकायत में अवगत कराया था कि बासंफोड़ान पुलिस चौकी के पास हुई तथाकथित शर्मनाक घटना के वीडियो वायरल होने के बाद रात 11 बजे से अल्ली खां व थाना साबिक क्षेत्र को बंद करा दिया गया।यहां की लगभग 20 हजार की आबादी को घरों में बंदी जैसा बना दिया गया। यह सिलसिला शिकायत की तिथि तक जारी था। रात 11 बजे से ही एक राजनैतिक दल के पोस्टर व फ्लेक्सी में लगे फोटो के आधार पर लोगों को घरों से उठाकर ले जाना शुरू कर दिया गया। फिर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आइ लव मोहम्मद मार्च में शामिल बच्चों तथा मार्च के बाद अपने घर जा रहे बच्चों, उन्हें देखने आए अन्य व्यक्तियों तथा राहगीरों, यहां तक दुकानदारों तथा उनके दुकान पर मौजूद ग्राहकों को मार्च में शामिल बताकर थाने व पुलिस चौकियों में ले जाया गया। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार उनकी गलत पिटाई की गई। इतना ही नहीं, जो बच्चा या बड़ा घर पर नहीं मिला, उसके निकट संबंधित को उठाकर ले जाया गया। पांच दिन होने पर भी इनमें अधिकतर को अवैध रूप से बंदी बनाकर भूखा प्यासा रखा गया हैं तथा उनके परिवार के लोगों तथा उनकी पसंद के अधिवक्ताओं को भी मिलने नहीं दिया गया। इस मामले को तूल देते हुए दरोगा की पिटाई की घटना के लिए लोगों पर आरोप लगाते हुए अल्ली खां व थाना साबिक क्षेत्र को टारगेट करते हुए थाना साबिक चुंगी से लेकर अल्ली खां, चौराहे तक के काशीपुर के यातायात के प्रमुख मार्ग अल्लीखां को बैरिकेडिंग लगाकर बंद करके पुलिस जवानों को बैठा दिया गया। यहीं नहीं, दुकानों को भी बंद करा दिया गया। लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया गया। बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए गए तथा राशन कार्डों आदि की भी जांच कराई गई।नगर निगम अधिकारियों द्वारा बिना किसी नोटिस के नालियों को बुल्डोजर से तोड़ दिया गया।




