उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर स्वास्थ्य

काशीपुर की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने में जुटे ब्रांड एंबेसडर

काशीपुर। वर्तमान में काशीपुर नगर निगम क्षेत्र की सफाई प्रणाली ऐसी है।जिससे स्वच्छता पर प्रतिकूल प्रभाव तो पड़ रहा है। साथ ही जागरूकता कार्यक्रमों का भी कोई लाभ नहीं हो रहा है। निगम की कार्यप्रणाली के विभिन्न कार्य म्युनिसिपल सालिड वेस्ट (मैनेजमेंट एंड हैंडलिंग) रूल्स 2016 का खुला उल्लंघन होने के कारण पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराधों की श्रेणी में आते हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्य उत्तराखंड कूड़ा फेंकना एवं थूकना प्रतिषेध अधिनियम 2016 के अन्तर्गत पांच हजार रूपये तक के जुर्माने तथा छह माह तक की सजा से दंडनीय अपराधों की श्रेणी में आते हैैं। साथ ही पर्यावरण मित्रों को सिर व कूल्हे पर रखकर कूड़ा ढोेनेे कोे बाध्य करके उप्र सफाई मजदूर संरक्षण अधिनियम 1976 के प्रावधानों का भी उल्लंघन है। नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर तथा प्रतिष्ठित समाज सेेवी संस्था माकाक्स के अध्यक्ष नदीम उद्दीन ने काशीपुर के नगर आयुक्त रवीन्द्र सिंह बिष्ट सेे मुलाकात करके उनकोे काशीपुर की सफाई व्यवस्था में सुधार करने व उसे राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में अग्रणी स्थान दिलानेे के लिए लिखित रूप से विस्तृत सुुझाव उपलब्ध कराएहैै।
श्री नदीम द्वारा उपलब्ध कराए गयेे सुुझावोें के अनुसार भारतीय स्वच्छता अभियान, इसके अन्तर्गत जनता के सहयोग से आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए शहरी निकायों की सफाई संबंधी कार्य प्रणाली में सुधार तुरन्त किए जाने आवश्यक है। इन सुधारों में मुख्य रूप से कूड़ा सड़क पर डालने पर रोक, झाड़ू लगाने में कूड़ा नालियों में डालने पर रोक, घरों के दरवाजे से कर्मचारी द्वारा कूड़ा एकत्र करने की व्यवस्था, पर्यावरण मित्रों को दस्ताने आदि की समुचित व्यवस्था, तथा सिर व कूल्हेें पर रखकर कूड़ा उठाने पर पूर्ण रोेक, राहगीरों के लिए कूड़ेदानों की व्यवस्था, जैविक तथा अजैविक कूड़ा पृथक्कीकरण की व्यवस्था, कूड़ा फेंकने के लिए खुले वाहन व वाहनों के मार्ग में कूड़ा गिराने पर रोक, सार्वजनिक शौचालयों की समुचित व्यवस्था, कूड़ा फेंकने व गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, सफाई में अवरोध करने वाले निर्माणों को कानूनी तरीके से हटाने की व्यवस्था, वाहनों की अवैध सड़क पार्किंग व अन्य अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की व्यवस्था, पार्किंग स्थलों की व्यवस्था, सड़कों पर जाम लगना रोकने की व्यवस्था, पथ विक्रेता अधिनियम का पूर्ण पालन करके पथ विक्रेताओं व सड़क पर चलने वालों के अधिकारों में समन्वय करना, कूड़ा फेंकने संबंधी फोटो सहित शिकायत उपलब्ध कराने वालों को पुरस्कार, सफाई संबंधी सूचनाए 48 घंटे में उपलब्ध कराने की अनिवार्य व्यवस्था शामिल किए जाने के सुुझाव शामिल हैं।
श्री नदीम नेे नगर आयुक्त रविन्द्र सिंह बिष्ट से मुलाकात के सम्बन्ध में बताया कि उन्हेें आशा हैै कि श्री बिष्ट उनके सुुझावोें को क्रियान्वयित करेंगे औैर शहर की सफाई व्यवस्था तथा राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में काशीपुर की रैंकिंग सुुधारनेे को प्रभावी कदम उठायेंगे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार