काशीपुर आवास विकास में दुर्गा महोत्सव की धूम
काशीपुर: सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति की उसे आवास विकास स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में मां दुर्गा पूजा का पुरोहित एस गांगुली ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा प्रारंभ किया। सूर्या रोशनी के प्लांट हेड शुभम चमोली, एवं पीसीसी सदस्य अल्का पाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।।सूर्या रोशनी के टेक्निकल हेड मनीष गुप्ता, जीतेन्द्र सरस्वती, आशीष अरोड़ा, अशोक सिंह आदि मौजूद थे।संचालन नितिन साहू ने किया गया। कमेटी के प्रवक्ता संजय राय एवं प्रेसिडेंट अरूण सान्याल, संदीप वैनजी, मानवेन्द्र दास,केएन बोस ने अतिथियों को सम्मानित किया।आरती का शुभारंभ तृप्ति राय राय ने किया।पुरोहित द्वारा मां दुर्गा पूजा का आमंत्रण जजमान संजय राय एवं सुभाष घोषाल द्वारा किया गया। पूजा स्थल पर कमेटी के प्रेसिडेंट अरुण सान्याल, मनबेंदु दास, सेक्रेटरी संजीव राय दूध कुमार दास ,मृणाल घोष, संदीप बनर्जी एवं अशोक सिंह के अतिरिक्त एडवाइजरी कमेटी के संजय राय, एवं केदारनाथ बोस के अलावा महिला कमेटी के सुष्मिता सान्याल, नीता बोस ,तृप्ति राय ,बिपाशा राय ,रबी घोष , करुणा दास, अपर्णा दास आदि मौजूद थे।





