ऊधम सिंह नगर राजनीति

कांग्रेस नेता ने पार्टी पर लगाया बंगाली समाज की उपेक्षा का आरोप

रुद्रपुर।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परिमल राय ने कहा कि बंगाली समाज बढ़-चढ़कर कांग्रेस का साथ देता है, लेकिन बंगाली समाज को हाशिए पर रखा जा रहा है।न तो उन्हें संगठन में और न ही उन्हें चुनाव में जगह दी जाती है। परिमल राय ने गुरुवार को सिटी क्लब में पत्रकारों को बताया कि वह ऊधम सिंह नगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर दावेदारी की थी l।लेकिन पार्टी ने हिमांशु गावा को दोबारा जिलाध्यक्ष मनोनीत कर दिया।उन्होंने संगठन से दबाव की राजनीति रोकने की मांग की। आम कार्यकर्ता को भी पदाधिकारी पदों पर मौका दिया जाए। उपेक्षा से बंगाली समाज में कांग्रेस के प्रति रोष है। गावा के जिला अध्यक्ष बनने पर 12 पार्षद पार्टी के खिलाफ हो गए।उन्होंने बताया कि विधायक तिलक राज बेहड़ सदैव बंगाली समाज के हितेषी रहे हैं और उनके पक्ष में सदैव आगे खड़े रहे है।इस मौके पर पूर्व पार्षद विकास मलिक, डॉक्टर विमल घरामी, पार्षद सुशील मंडल, पार्षद शुभम दास, नंद शेखर गांगुली आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार