कहां कहां जाओगे धोखा ही धोखा
काशीपुर। बाल दिवस पर आज उदयराज हिंदू इंटर कालेज में हुई काव्य गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर कर किया।
प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए देश के विकास में उनके अभूतपूर्व योगदान के बारे में छात्रों को अवगत कराया। हास्य व्यंग कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कवि सोमपाल प्रजापति ने चलो मन लगाकर सीख लें,क्योंकि भारत को बनाना है। वरिष्ठ कवि कैलाश चंद्र यादव ने वतन मेरा आजाद रहे चमन मेरा आजाद रहे कविता की प्रस्तुति दी। संचालन कर रहे कवि शेष कुमार सितारा ने कहां कहां जाओगे हर जगह धोखा ही धोखा है सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।कवि विजय प्रकाश कुशवाह ने कहो कैसे कहां हो तुम कभी कहते नहीं कुछ भी,यही कहने कहाने की कहानी कह रहे हैं का काव्य पाठ किया।ओज कवि शुभम लोहनी ने अपनी ओजमयी कविता का बखान कुछ इस तरह से दो दिलों की कहानी रहे न रहे,आशिक़ी में रवानी रहे न रहे, क्या पता कल जवानी न रहे प्रस्तुत कर काव्य पाठ को रोचक बनाया। जितेन्द्र कुमार कटियार ने कहा कि स्वाभिमान से बढ़कर दुनिया में कोई मान नहीं होता।एकता अग्रवाल ने एक बार सपने में मेरे चाचा नेहरू आए गीत प्रस्तुत किया।इस अवसर पर मेजर मुनीशकांत शर्मा,रोशन लाल वर्मा,महेश चंद्र आर्या, मनोज कुमार शर्मा, सुनील कुमार उपाध्याय, रणधीर सिंह, कौशलेश गुप्ता,दीपक शर्मा, कपिल भारद्वाज, अनिल कुमार सिंह,नीलम सूंठा, कल्पना नौडियाल, पूनम चन्याल, मनीषा चौहान आदि मौजूद थे।




