उत्तराखंड स्वास्थ्य

कफ सिरप के पांच नमूने चंपावत में भरे गए

चंपावत: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के सचिव भवदीप रावते के मार्गदर्शन में औषधि नियंत्रण विभाग और विधिक सेवा प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से ‘सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन’ अभियान के तहत मेडिकल प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। औचक निरीक्षण की कार्रवाई की।इस दौरान फर्म स्वामियों को औषधियों के उचित भंडारण, एक्सपायर्ड दवाओं को अलग रखने और उनके सही निस्तारण के संबंध में कड़े निर्देश दिए गए।सचिव ने इस दौरान स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य से बड़ा कोई विषय नहीं हो सकता। उन्होंने सभी मेडिकल प्रतिष्ठानों को प्रतिबंधित औषधियों की बिक्री न करने और बिना डॉक्टर की सलाह के कफ सिरप का विक्रय न करने के लिए पाबंद किया। साथ ही, औषधि निरीक्षक चम्पावत, हर्षिता ने मेडिकल स्टोर स्वामियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के खांसी या जुकाम की कोई भी दवा न दी जाए। दो वर्ष से कम आयु के बच्चों में तो इन दवाओं का सामान्य उपयोग बिल्कुल भी अनुशंसित नहीं है। इसके अतिरिक्त, जिले से कुल पांच कफ सिरप के नमूने लेकर उन्हें तत्काल जांच के लिए राजकीय खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला को भेजे गए हैं। लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद, ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
स्वास्थ्य

स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतरी, रेफर बन गए सरकारी अस्पताल, मानक के हिसाब से तैनात नहीं हैं चिकित्सक

रुद्रपुर: स्वास्थ्य विभाग भले ही बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करता हो, मगर हकीकत कुछ और बयां कर रही