ऊधम सिंह नगर शिक्षा

कंचन ने विद्यार्थियों को बताए अनुशासन व प्रबंधन के तरीके

रुद्रपुर:रुद्रा पब्लिक स्कूल, जयनगर में पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर के तत्वावधान में आयोजित विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शैक्षिक, सहशैक्षिक एवं जीवनोपयोगी गतिविधियों से अवगत कराया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ रुद्रा पब्लिक स्कूल की प्रबंध निदेशक पुष्पा भट्ट,प्राचार्य नीतीश सरकार एवं शिक्षकों ने नवोदय स्कूल की प्राचार्या कंचन जोशी को पौधा प्रदान कर किया गया। इस दौरान कंचन जोशी ने विद्यार्थियों को गति निर्धारक गतिविधि की महत्ता समझाई, उन्हें आत्म अनुशासन, समय प्रबंधन तथा लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रेरित किया। शिक्षा व उन्मुखीकरण सत्र के दौरान विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने का भी मौका मिला। नवोदय विद्यालय से आए शिक्षकों ने नौनिहालों की जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास किया ।शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया कि शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व से भी जुड़ी है।प्राचार्य ने नवोदय विद्यालय द्वारा किए जा रहे इस नवाचारी प्रयास को विद्यार्थियों के लिए लाभकारी बताया। इस मौके पर विनीत कुमार मिश्र, अनुज जिंदल आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99