उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

एसएसपी नैनीताल को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल का एक शिष्टमंडल ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल को ज्ञापन सौंप कर कहा कि चार जनवरी को पार्टी ने कैबिनेट मंत्री के पति के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी थी। किंतु आज तक संबंधित प्रकरण में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और न ही कोई ठोस वैधानिक कार्रवाई की गई। दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि महिलाओं को अमर्यादित भाषा बोलने वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है, लेकिन पुलिस वीडियो को पेन ड्राइव में उपलब्ध कराने को कह रही है।इस पर यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह काम हमारा नहीं है।वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल है, आप स्वयं उसको निकाल लीजिए और हम उनको ज्ञापन देने गए थे। कार्यकर्ताओ का कहना था कि अगर कोई आम आदमी होता तो उसपर अब तक कई जगह कार्रवाई हो गई होती।लेकिन कैबिनेट मंत्री के पति पर कार्रवाई नहीं हो रही है।ज्ञापन सौंपने वालों में हरीश जोशी, नगर अध्यक्ष,हरीश पाण्डे, सावन उनियाल मोहम्मद इरफ़ान, सुमित श्रीवास्तव, हर्ष शर्मा,करन जोशी विनोद आर्या आयुष नागर मयंक राजपूत आदि शामिल थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार