इन अस्पतालों में होंगी यह सुविधाएं

रुद्रपुर: रुद्रपुर स्थित साईं हॉस्पिटल और किशोर हॉस्पिटल में लिवर ट्रांसप्लांट एवं एचपीबी(हेपेटो-पैंक्रियाटो-बिलियरी) सर्जरी ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा के लिवर ट्रांसप्लांट एवं सर्जिकल गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ. केआर वासुदेवन की मौजूदगी में हुआ। वह हर माह के दूसरे बुधवार को पूर्वाह्न 11 से अपराह्न दो बजे तक साईं हॉस्पिटल और दो से शाम चार बजे तक किशोर हॉस्पिटल रुद्रपुर में मरीजों को परामर्श देंगे।इन नई ओपीडी सेवाओं से लिवर, पैंक्रियास और बाइल डक्ट की गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को अब अपने शहर में ही विश्वस्तरीय विशेषज्ञ परामर्श और उपचार सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डॉ.केआर वासुदेवन ने कहा, “हम रुद्रपुर में अपनी विशेष लिवर ट्रांसप्लांट एवं एचपीबी सर्जरी ओपीडी सेवाएँ शुरू कर बेहद उत्साहित हैं। इस नई सुविधा से मरीजों को समय पर चिकित्सा मिल सकेगी।