आस्था के लोक पर्व छठ पूजा में लोगों ने डूबते सूरज को दिया अर्घ्य
यूएस नगर।तराई में आस्था के लोक पर्व छठ पूजा पर नदियों, नहरों और तालाबों के किनारे श्रद्धालु उमड़ पड़े।लोगों ने सोमवार शाम छठ मईया की पूजा की और डूबते सूरज को अर्घ्य देकर मन्नतें मांगी। रुद्रपुर की कल्याणी नदी,पैराडाइज झील, तीन पानी डैम, वनरसिया नदी,काशीपुर में महादेव नगर,खटीमा,सितारगंज, किच्छा, नानकमत्ता, पंतनगर, गदरपुर, बाजपुर, जसपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में पूर्वांचल समाज के छठ पूजा पर्व पर लोगों ने छठ स्थलों पर छठ मईया की परंपरागत तरीके से पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की। जगह जगह भजन कीर्तन हुए।।लोगों में गजब का उत्साह दिखा।कई स्थानों पर लगे मेले में लोगों ने खरीदारी की। छठ स्थलों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पहुंचकर लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं।श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा था।




