उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर खेल

आर्या ने कोलिढेक झील का किया निरीक्षण

चंपावत। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, उत्तराखंड सरकार रेखा आर्या ने आज लोहाघाट क्षेत्र में स्थित कोलिढेक झील का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने झील में नौकायन का आनंद लेते हुए पर्यटन एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।मंत्री ने स्थानीय अधिकारियों से झील के सौंदर्यीकरण, पर्यटक सुविधाओं तथा आधारभूत संरचनाओं की जानकारी प्राप्त की।उन्होंने कहा कि कोलिढेक झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और हरियाली के कारण पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है। यह स्थान उत्तराखंड के पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित हो सकता है, जो देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करेगा।आर्या ने बताया कि झील के विकास से स्थानीय समुदाय को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए हैं। नौकायन, गाइड सेवाएं, स्थानीय उत्पादों की बिक्री तथा पर्यटन से जुड़े अन्य कार्यों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और युवाओं को अपने क्षेत्र में ही स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं।मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि झील के आसपास सड़क, पार्किंग, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था और पर्यटक सुविधाओं को और बेहतर किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए सतत विकास की दिशा में कार्य कर रही है।जिससे प्राकृतिक सौंदर्य सुरक्षित रह सके।निरीक्षण के दौरान मंत्री ने स्थानीय निवासियों से संवाद कर उनके सुझाव भी सुने। जिनमें झील के रखरखाव, स्वच्छता तथा पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देने से जुड़े प्रस्ताव शामिल थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार