उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर खेती/किसानी

अब तक प्रदेश में 3.63लाख क्विंटल चीनी का हुआ उत्पादन

रुद्रपुर।पेराई सत्र 2025-26 के लिए प्रदेश की चीनी मिलों द्वारा पेराई कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। चीनी मिलों द्वारा कुल 48.40 लाख क्विंटल गन्ना पेराई करते हुए 3.63 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है। बाजपुर चीनी मिल ने अब तक 92 हजार, नादेही ने 2 लाख 4 हजार, किच्छा ने 2 लाख 58 हजार, सितारगंज ने 10 लाख 29 हजार, डोईवाला ने 85 हजार, लिब्बरहेड़ी ने 14 लाख 36 हजार और लकसर ने 17 लाख 36 हजार गन्ने की पेराई की जा चुकी है।आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि गन्ना कृषकों के गन्ने की निर्बाध आपूर्ति और उठान की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश सभी चीनी मिलों को दिए गए हैं। गन्ना किसानों को गन्ना आपूर्ति में असुविधा न हो, इसके लिए प्रत्येक जनपदों के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।जिनके द्वारा गन्ना कृषकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाएगा। सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा गन्ना क्रय केन्द्रों की नियमित जांच की जायेगी और किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने और किसानों को गन्ना आपूर्ति में असुविधा की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। पेराई सत्र 2025-26 के लिए चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है। जिस सम्बन्ध में सभी गन्ना समितियों को गन्ना किसानों के मूल्य का तत्काल भुगतान कराये जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। बिना किसी कारण के गन्ना मूल्य के भुगतान में विलम्ब किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर सम्बन्धित सचिव प्रभारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।गन्ना किसानों से भी अनुरोध किया गया है कि चीनी मिलों को अगोला रहित और साफ-सुथरा गन्ना उपलब्ध कराएं। जिससे कि चीनी परता में वृद्धि हो ।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार