अफीम संग दो तस्कर गिरफ्तार
रुद्रपुर।”ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व और एएनटीएफ टीम की सटीक रणनीति से ऊधम सिंह नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एएनटीएफ और कोतवाली बाजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने दोराहा स्थित संधू ढाबे पर छापेमारी की तो दो आरोपित पकड़े गए।इनके पास से एक किलो 321 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई और इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत पांच लाख रुपये आंकी जा रही है।पूछताछ में सामने आया कि मुख्य अभियुक्त दामोदर लाल शर्मा अपने आप को पत्रकार बताता था और वह इसी आड़ में संधू ढाबा चला रहा था। आरोपित इसी ढाबे से ट्रक और बस ड्राइवरों तथा नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर अफीम बेचते थे। अफीम की खेप राजविंदर सिंह उर्फ राजू (रामपुर, यूपी) से खरीदी जाती थी, जिसके लिए भुगतान ऑनलाइन और कैश दोनों माध्यमों से किया जाता था।आरोपित दामोदर लाल शर्मा वार्ड नं. 09, शास्त्री नगर, केलाखेड़ा, बाजपुर (हाल निवासी- संधू ढाबा और नवल किशोर ग्राम जालाफ नगला, थाना स्वार, रामपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था।




