आखिर क्यों व्यापार मंडल का नहीं हो रहा चुनाव

दिनेशपुर। आखिर व्यापार मंडल का 10 वर्षों से चुनाव क्यों हो पा रहा है। इससे व्यापारियों ने रोष जताया।
व्यापार मंडल ने शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी को लेकर माता साहिब कौर गुरुद्वारा में बैठक की।इस दौरान कुछ व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी दिन बदलने की मांग की तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। कुछ व्यापारियों ने कहा कि व्यापार मंडल का चुनाव 10 वर्षों से नहीं हो रहा है।उसकी वजह क्या है । चुनाव कराने की मांग की । डॉक्टर कुलवंत सिंह विर्क ने कहा कि नया और सक्रिय व्यापार मंडल का गठन होना चाहिए जिससे व्यापारियों को नई ऊर्जा मिल सके । इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश नारंग, राकेश बाठला ,भोला शर्मा, विशंभर मिगलानी, दीपक चावला, दीपक मक्कड़ योगेश मिगलानी आदि मौजूद थे।