नदी में मौत से हार गया जीत

सितारगंज : नदी पार करते समय जीत सिंह डूब गया। जबकि उसका साथी नदी पार कर ली।गुरुवार को ग्राम गोविंदपुर निवासी 51 वर्षीय जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह पानी का मोटर सही करने की बात कहकर अमरिया निवासी अपने दोस्त के साथ घर से निकला।जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो स्वजन परेशान होने लगे।साथ ही जीत की खोजबीन में जुट गए। घर से करीब पांच सौ मीटर दूर ओडेरी नदी किनारे जीत का चप्पल और गमछा मिला तो अनहोनी होने की आशंका से पुलिस को सूचना दी। पुलिस खोजबीन में जुट गई। शुक्रवार को पुलिस ने नदी से जीत का शव बरामद किया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।