ऐसे पकड़ा गया नशीले इंजेक्शन संग आटो चालक

रुद्रपुर:पुलभट्टा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के तस्कर को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन संग दबोच लिया।पुलभट्टा थाने के एसआइ धीरज वर्मा पुलिस टीम के साथ शनिवार रात पुराना बरेली रोड तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इस बीच बरेली बहेडी की तरफ से पैदल आ रहे संदिग्ध एक व्यक्ति की चेकिंग की तो उसके पास से सफेद थैले में प्रतिबंधित एक डिब्बे में नशीले इंजेक्शन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम भानुप्रताप पुत्र लीलाधर निवासी ग्राम दमखोदा थाना बहेडी जिला बरेली यूपी हाल निवासी सौरभ होटल के सामने हल्द्वानी नैनीताल बताया। वह इंजेक्शन से जड़े कागजात नहीं दिखा सका। बताया कि वह हल्द्वानी में आटो चलाता है और इंजेक्शन का नशा करने का आदि हूं व नशा करने के साथ- साथ अन्य नशेडियों को उचित दामों पर इंजेक्शन बेचता है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह बहेडी बरेली में अरमान नाम के लडके से यह इंजेक्शन लेकर आया हूं। बहेडी स्टेशन पर दिया था। पुलिस आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर लिया।