ऊधम सिंह नगर

सीईओ दफ्तर में ऐसे दबी छात्रा से शिक्षक के संबंध की रिपोर्ट, दोस्तों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से की शिकायत

रुद्रपुर : जनता इंटर कालेज रुद्रपुर की 12वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले की रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दबी पड़ी है।बताया जा रहा है कि छात्रा गर्भवती थी और पेट में दर्द होने से उसकी जान चली गई। हालांकि जांच का विषय है।छात्रा के दोस्तों ने विद्यालय के एक शिक्षक पर उसे प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीजीपी, सीईओ को लिखित पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी, मगर पत्र धूल फांक रही है।

रुद्रपुर में गंगापुर रोड के पास कालोनी की रहने वाली 12वीं की एक छात्रा जनता इंटर कालेज में पढ़ती थी। मई में जब प्रमाण पत्र के वितरण के दौरान कुछ विद्यार्थियों ने छात्रा के गर्भवती होने की चर्चा की तो कुछ ही दिन बाद छात्रा के स्वजन कालेज पहुंचकर कहा कि पेट में दर्द होने से पुत्री की मृत्यु हुई। न कि उसने आत्महत्या की है।प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्राकि आत्महत्या की खबर लगने पर उसकी सहेलियों ने विद्यालय के ही एक शिक्षक पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीजीपी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को मामले में जांच करने को कहा। प्रबंधन ने महिला कमेटी गठित की।कमेटी ने मृतका छात्रा के सहेलियों के बयान दर्ज किए। 26 जुलाई को कमेटी ने जांच रिपोर्ट सीईओ की सौंप दी।मगर अभी तक रिपोर्ट फाइल में पड़ी है। इससे शिक्षा विभाग पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

प्रधानाचार्य, जनता इंटर किसके के प्रधानाचार्य डा. सतीश अरोरा ने बताया कि इस मामले में जांच रिपोर्ट 26 जुलाई को सीईओ को भेज दी गई है।

सीईओ, यूएस नगर कुंवर सिंह रावत ने बताया कि कालेज प्रबंधन को जांच कर कार्रवाई के लिए कहा गया है, लेकिन उनकी ओर से कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है।जांच रिपोर्ट के आधार पर कालेज को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार