काशीपुर में आइ लव मुहम्मद जुलूस को रोका,बवाल,दारोगा को पीटा
काशीपुर। नवरात्र से पहले ऊधम सिंह नगर में एक समुदाय ने माहौल खराब करने की कोशिश की,लेकिन पुलिस ने समय रहते बवाल को नियंत्रित कर लिया।बिना अनुमति मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रात में आइ लव मुहम्मद जुलूस निकाला तो पुलिस ने रोका।इस पर मुस्लिम आक्रोशित हो गए और दरोगा और पुलिस को पीट दिया। इस मामले में पुलिस ने बवाल, मारपीट, सरकारी कार्यों में बांधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में तीन नामजद और करीब चार सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
काशीपुर में रविवार रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर अल्ली खां क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आइ लव मुहम्मद जुलूस निकाला तो इसकी भनक लगते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। अल्ली खां पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया,लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए।पुलिस ने तहसील रोड पर यह कहकर जुलूस रोका कि जुलूस की अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई है।इससे मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए और पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया। लाठी डंडों दरोगा और पुलिस कर्मियों को पीट दिया।सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचकर समय रहते बवाल को नियंत्रित कर लिया। पुलिस चौकी प्रभारी अनिल जोशी ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि आरोपितों ने एसआइ मनोज धौनी,पुलिस बल को घेर कर उनके साथ मारपीट की। भय और आतंक का माहौल बनाया,मेरी वर्दी पर स्टार लगे फ्लैप फाड़ दिया गया।सरकारी सरकारी वाहनों को तोड़ फोड़कर नुकसान पहुंचाया है।पुलिस ने नदीम अख्तर, हनीफ गांधी, दानिश चौधरी और करीब चार सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।जिसमें बवाल करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।चिन्हित लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।इधर एहतियातन अल्ली खां में पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के जुलूस निकाला जा रहा था।जुलूस को रोकने पर लोगों ने बवाल कर दिया।मामले में प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जी रही है।




