रुद्रपुर में नामांकन के दौरान मारपीट,फायरिंग
रुद्रपुर:सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नामांकन के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई।मारपीट होने पर दोनों पक्ष से दो राउंड हवाई फायरिंग हुई।इससे छात्रों में दहशत का माहौल हो गया।महाविद्यालय गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने छात्रों को खदेड़ा।
महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के विभिन्न पदों पर बुधवार को नामांकन पत्र जमा किए जा रहे थे।नामांकन पत्र जमा करने का समय तीन बजे तक का है।अपराह्न करीब पौने दो बजे महाविद्यालय गेट के बाहर दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।एक पक्ष ने एक युवक को पीटना शुरू किया तो दूसरे पक्ष के युवक ने हवा में एक राउंड फायरिंग कर दी तो दूसरे पक्ष के भी एक युवक ने फायरिंग कर दी।इससे छात्र इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छात्रों को खदेड़ कर माहौल शांत कराया।साथ ही रामपुर नैनीताल हाईवे पर छात्रों के चौपहिया वाहनों की चेकिंग की।पुलिस ने दो थार कार को कोतवाली ले गई। मतदान 27 सितंबर को होगा। महाविद्यालय के अंदर और गेट के बाहर भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात हैं।




