जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक ली।इस दौरान समिति ने नगर निगम रुद्रपुर,काशीपुर व नगर निकाय सितारगंज पेयजल योजना निर्माण के लिए 636.14 करोड़ रुपये स्वीकृत किए।जिससे 03 लाख 33 हजार 586 जनसंख्या लाभान्वित होगी।
उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी(यूयूएसडीए) शहरी विकास विभाग की ओर से बाह्यसहायतित पेयजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत रुद्रपुर पेयजल परियोजना के लिए 293.41 करोड़,काशीपुर पेयजल परियोजना के लिए 261.83 करोड़ व सितारगंज पेयजल परियोजना के लिए 80.90 करोड़ की स्वीकृति दी गयी। सभी पेयजल योजनाएं 2057 की अनुमानित जनसंख्या को आधार मानते हुए बनाई गई है |
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सभी को शुद्ध व सुचारू पेयजल उपलब्ध कराना भारत सरकार व राज्य सरकार की प्राथमिकता है इसके लिए उन्होने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त भी किया। उन्होंने अनुमोदित परियोजनाओं का डीपीआर प्रस्ताव सम्बन्धित नगर निकायों में बैठक कर सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को पूर्ण जानकारियां दी जाएं।