पंत विवि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
पंतनगर: गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सरोजिनी भवन छात्रावास, पंतनगर में नवागंतुक छात्राओं के हुए स्वागत समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। छात्रावास 2025-26 में कृषि, सामुदायिक विज्ञान, पशु विज्ञान, खाद्य विभाग, मत्स्य महाविद्यालयों की प्रथम वर्ष की कुल 231 छात्राएं रह रही हैं।मुख्य अतिथि डॉक्टर एएच अहमद ने छात्राओं को सही पथ पर चलकर सफलता प्राप्त करने का गुरुमंत्र दिया। सुभाष चंद्रा, शोध निदेशक एवं कृषि महाविद्यालय के डीन डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने छात्राओं को अनुशासन एवं मेहनत के लिए प्रेरित किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉक्टर एएस जीना ने छात्राओं को अपनी परम्परा को लेकर जीवन में सफलता के लिए जागरूक किया। स्वागत समारोह में देखते डॉक्टर अल्का गोयल, मुख्य छात्रावास अभिरक्षिका एवं अधिष्ठाता, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की उपस्थिति से छात्राओं का उत्साहवर्धन हुआ। डॉक्टर अल्का ने छात्राओं को सामंजस्य से एक साथ रहने की सलाह दी। डॉक्टर श्वेता राय, सहायक छात्र कल्याण की भी उपस्थिति छात्राओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनीं। छात्रावास की अभिरक्षिका, डॉक्टर रश्मि पंवार ने छात्राओं को छात्रावास में अनुशासन एवं स्वास्थ्य बनाए रखने हेतु सलाह दी। छात्रावास अभिरक्षिका ने सहायक छात्रावास अभिरक्षिका, चारूलता पटवाल, की मेहनत, निष्ठा एवं छात्राओं की देखभाल की सराहना की व अंत में सभी अतिथियों, छात्राओं एवं छात्रावास कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।




