सीएम आज से दो दिन काशीपुर में रहेंगे

काशीपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित दो दिवसीय कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को विभिन्न स्थलों का जायजा लिया।इस दौरान श्री ननकाना साहिब बड़ा गुरुद्वारा में व्यवस्था का जायजा लिया । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर द्वारा गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी के 350 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आसाम से अमृतसर तक नगर कीर्तन (पदयात्रा) निकाली जा रही है। नगर कीर्तन को काशीपुर से माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी स्वयं रवाना करेंगे।इसके बाद डीएम ने होटल अनन्या रेजिडेंसी का निरीक्षण किया।यहां मुख्यमंत्री प्रभुद्धजनों से भेंट एवं विचार-विमर्श करेंगे। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पार्किंग एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक अभय कुमार, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।