राष्ट्रपति भवन ऐसे महकेगा तराई के ‘फुलवारी’ समूह के हुनर की खुशबू
लोक निर्णय, रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर: नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तराई के फुलवारी समूह के हुनर की खुशबू महकेगा। उद्यान में 2 से 7 सितम्बर तक प्रदर्शनी लगेगी। जिसमें नगर निगम से जुड़े स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।महापौर विकास शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति भवन परिसर आमजन के […]