अध्यात्म

कलश यात्रा में शिव के सिर पर दिखी भागवत गीता

रुद्रपुर: राधा रानी संस्था की ओर से खाटू श्याम मन्दिर से पांच मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। नौ से 14 सितंबर तक पांच मंदिर में चलने वाली राधा रानी भागवत कथा वाचक रमाकांत गोस्वामी महाराज करेंगे।इससे पहले मंगलवार शाम कलश यात्रा निकाली गई।मंगलवार को राधा रानी जन्मोत्सव से कथा की शुरुआत हुई। कलश यात्रा में शामिल होकर विधायक शिव अरोरा ने भी सिर पर भागवत गीता रखकर चलते दिखे। विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजन कर सभी को अपने ईष्ट भगवान व सनातन संस्कृति से जोड़े का कार्य कर रहे है। कलश यात्रा में अमित जिंदल, राजू गुप्ता, सचिन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, दिनेश खंडेलवाल, राजेश गोयल, गोपाल गोयल, मोहन लाल, संदीप राव आदि शामिल थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

अध्यात्म

आज का पंचांग – 5 सितम्बर 2025

विक्रम संवत्सर २०८२शक संवत १९४७,विश्वावसु माह:-भाद्रपद,पक्ष:-शुक्ल,तिथि:-त्रयोदशी,पर्व:-श्री गणेशोत्सव, ऋतु:-शरद, सूर्योदय:-प्रातःकाल ६:०१,सूर्यास्त:-सांध्यकाल ६:३८, दिशाशूल:-पश्चिम ( आज पश्चिम एवं दक्षिण-पश्चिम कोण की दिशा
अध्यात्म

जश्ने ईदुल मिलादुन्नबी के जुलूस में लहराया तिरंगा

रुद्रपुर: मुस्लिम समुदाय ने जश्ने ईदुल मिलादुन्नबी का जुलूस शहर में निकाला।इस दौरान मुस्लिम युवाओं ने तिरंगा भी लहराया। शुक्रवार