शोभायात्रा के दौरान करंट से युवक की मृत्यु
शोभायात्रा के दौरान करंट से युवक की मृत्यु
रुद्रपुर।बाला जी धाम महोत्सव पर आज बाजार से शोभायात्रा निकाली गई।इस दौरान ताशा बजा रहा एक युवक जनरेटर से लगी प्लास्टिक के खुले तार की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मृत्यु हो गई।इससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।मृतक का नाम मोनू बताता जा रहा है और उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि शोभायात्रा के दौरान जनरेट से विद्युत प्रवाहित लगी प्लास्टिक के तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी हालत खराब हो गई।आनन फानन लोग उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर काफी से संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए हैं।पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।




