उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर राजनीति शिक्षा

भाषण स्पर्धा में दिखे तेजतर्रार वक्ता

पंतनगर।राष्ट्रीय युवा जागरण महोत्सव के अंतर्गत पंत विवि के नाहेप भवन में आयोजित “ओरेटर ऑफ द ज़ोन” प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को उनकी वाक्पटुता और सार्वजनिक मंच पर बोलने के कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक उचित मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया था।कक्षा छह से आठ के लिए जूनियर सेक्शन और कक्षा नौ से 12 के लिए सीनियर सेक्शन। प्रतिभागियों को दो कठिन चरणों से गुजरना पड़ा। जिसमें पहले से तैयार भाषण और तत्काल दिए जाने वाले आशु भाषण शामिल थे।जिससे दबाव में उनकी त्वरित सोचने और बोलने की क्षमता का परीक्षण किया जा सके।
वक्तृत्व दौर के दौरान, जूनियर वर्ग के छात्रों ने “अच्छे नागरिक एक विकसित देश की रीढ़ होते हैं” विषय पर अपने विचार साझा किए, जबकि सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने “आर्थिक विकास सांस्कृतिक मजबूती के साथ चलना चाहिए” जैसे गंभीर विषय पर चर्चा की। प्रतियोगिता में पंतनगर, रुद्रपुर, हल्द्वानी और गदरपुर जैसे विभिन्न क्षेत्रों के 25 से अधिक स्कूलों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिससे आयोजन में एक नई ऊर्जा और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देखने को मिला। इन प्रतिभागियों में से 32 को तात्कालिक भाषण दौर के लिए चुना गया। केवल प्रतियोगिता तक सीमित न रहकर, यह कार्यक्रम एक शैक्षिक कार्यशाला के रूप में भी उभरा, जहाँ पंतनगर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों और वरिष्ठ छात्रों ने प्रतिभागियों को आवाज के उतार-चढ़ाव, शारीरिक हाव-भाव और प्रभावी लेखन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया।पुरस्कार वितरण समारोह ने विजेता छात्र-छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए ट्राफियां और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सीनियर सेक्शन और जूनियर सेक्शन के विजेता क्रमशः जेसीज पब्लिक स्कूल के विवेक बजेठा और कैंपस स्कूल पंतनगर का प्रतिनिधित्व करने वाली श्रीनिधि बुधानी रहे। निम्नलिखित प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।जूनियर सेक्शन (कक्षा 6-8), विशेष प्रशंसा पुरस्कार गोकर्ण यादव, दिल्ली पब्लिक स्कूल, विशेष प्रशंसा पुरस्कार पूर्ति नेगी, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल,द्वितीय सांत्वना पुरस्कार गर्वित बोहरा, शिक्षा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रथम सांत्वना पुरस्कार दिव्यांशी, रेड रोज कॉन्वेंट स्कूल, रनर-अप (द्वितीय स्थान): अविका सिंह, एमेनिटी पब्लिक स्कूलसीनियर सेक्शन (कक्षा 9-12),विशेष प्रशंसा पुरस्कार: वंदना, शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल, विशेष प्रशंसा पुरस्कार दिव्यांशी भटनागर, आर्यन पब्लिक स्कूल,द्वितीय सांत्वना पुरस्कार हृद्यांश भट्ट, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, प्रथम सांत्वना पुरस्कार: दिव्यांशी, रेड रोज कॉन्वेंट स्कूल,रनर-अप (द्वितीय स्थान): अनूरीत कौर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल को दिया गया। कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाया, बल्कि शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए व्यक्तिगत और व्यावसायिक कौशल विकास के नए द्वार खोले।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99