प्रदेश में कराया 550 अवैध मजारों को ध्वस्त:सीएम
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी ने आज मकर संक्रांति के दिन खटीमा में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा 11 करोड़ 27 लाख 50 हजार की धनराशि से नवनिर्मित हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन, नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 व 8 में 48.45 लाख की धनराशि से निर्मित पेयजल नलकूप, ओवर हेड टेंक, पाईप लाईन कार्यों, विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अंतर्गत 490.21 लाख की धनराशि से राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक के आवासीय भवनों व 359.91 लाख की लागत से उपनिरीक्षकों के कार्यालय भवनों, खटीमा में ग्राम मझोला में झील से लेकर पॉलिगंज की ओर 225.62 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।इसके अलावा उन्होंने खटीमा क्षेत्र में 499.65 लाख की लागत से 300 नग हैंडपंप स्थापना कार्य, 29.65 लाख की लागत से खटीमा के नवनिर्मित बस अड्डे में महाराणा प्रताप द्वार निर्माण, 24.50 लाख की लागत से खटीमा में हाईटेक शौचालय निर्माण एवं 95 लाख की लागत से थारू इंटर कॉलेज खटीमा का पुनःनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने नानकमत्ता में बाला जी मंदिर के सौंदर्यीकरण, नानकमत्ता विधानसभा के अंतर्गत ब्राह्मदेव मंदिर लोहिया पुल खटीमा में सौंदर्यीकरण व पुनःनिर्माण कार्य, नानकमत्ता विधानसभा के अंतर्गत देवभूमि धर्मशाला में कक्ष, हॉल एवं सौंदर्यीकरण कार्य व नानकमत्ता विधानसभा के अंतर्गत सोनूखरी-किशनपुर-बरकीडांडी-कैथुला-टुकड़ी मार्ग का हॉटमिक्स सड़क की घोषणा की।उन्होंने कहा कि आज का यह दिन मेरे लिए अत्यंत विशेष है, क्योंकि आज मुझे मकर संक्रांति और घुघुतिया पर्व के पावन अवसर आप सभी के सानिध्य में 11 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित इस हाईटेक बस स्टैंड का शुभारंभ करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। ये अवसर मेरे लिए इसलिए भी विशेष महत्व रखता है, क्योंकि खटीमा से विधायक रहते हुए मैंने इस बस स्टैंड की स्थापना के लिए हर संभव प्रयास किए थे और इसकी घोषणा भी की थी। लेकिन, मेरे यहां से विधायक रहते हुए इस बस स्टैंड का कार्य पूर्ण नहीं हो सका था, परन्तु मेरा सौभाग्य है कि आज प्रदेश के मुख्यसेवक के रूप में मुझे इसका शुभारंभ करने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मैंने नानकमत्ता में आयोजित जनजाति गौरव दिवस समारोह में खटीमा बस स्टैंड का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर करने की घोषणा की थी। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि आज हम इस बस स्टैंड में “महाराणा प्रताप द्वार” के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भी संकल्पित है, जिस पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। कहा कि हमनें 550 के करीब अवैध मजारों को ध्वस्त किया है, वहीं वन भूमि पर अतिक्रमण करके बनाई गई अवैध मस्जिदों को भी हटाया है।
हमने प्रदेश में दंगों की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने के लिए एक सख्त दंगारोधी कानून बनाकर दंगों में होने वाले नुकसान की भरपाई भी दंगाईयों से ही करने का काम किया। सांसद अजय भट्ट एवं पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने नवनिर्मित बस अड्डे के लोकार्पण पर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, विधायक शिव अरोरा,नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी,नगर पंचायत अध्यक्ष नानकमत्ता प्रेम सिंह टूरना , दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू,फरजाना बेगम,मंजीत सिंह,जिलाध्यक कमल जिन्दल, महामंत्री रमेश जोशी,पूर्व मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत,पूर्व अध्यक्ष सहकारी बैंक दान सिंह रावत,जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर सचिव परिवहन रीना जोशी, अपर जिलाधिकारी/सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ उत्तम सिंह नेगी,सीएमओ डॉ के के अग्रवाल आदि मौजूद थे।




