आइटीआइ थानाध्यक्ष कुंदन व उपनिरीक्षक प्रकाश सस्पेंड
रुद्रपुर।जनपद ऊधम सिंह नगर में मृतक सुखवन्त सिंह पुत्र तेजा सिंह, निवासी ग्राम पैगा, कोतवाली आइटीआइ से जुड़े प्रकरण में घोर लापरवाही और उदासीनता सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के तेवर और सख्त हो गए।उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जबकि चौकी पैगा पर तैनात 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।इससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।उपनिरीक्षक नापु. कुन्दन सिंह रौतेला (थानाध्यक्ष, कोतवाली आईटीआई) एवं उपनिरीक्षक नापु प्रकाश बिष्ट (कोतवाली आइटीआइ) के विरुद्ध प्रकरण में बरती गई लापरवाही के संबंध में अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित/प्रचलित है। इसी के तहत दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही चौकी पैगा, कोतवाली आइटीआइ पर नियुक्त निम्नलिखित अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।जिनमें उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार, अउनि. सोमवीर सिंह,आरक्षी 327 नापु. भूपेन्द्र सिंह, आरक्षी 690 नापु. दिनेश तिवारी, मु.आरक्षी 154 नापु. शेखर बनकोटी, आरक्षी 501 नापु.सुरेश चन्द्र, आरक्षी 392 नापु.योगेश चौधरी, आरक्षी 60 नापु. राजेन्द्र गिरी,आरक्षी 298 नापु. दीपक प्रसाद आरक्षी 159 नापु संजय कुमार शामिल हैं l।




