अपराध ऊधम सिंह नगर

सत्यापन न कराने पर किए चालान

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सत्यापन अभियान चलाया। पोस्ट आफिस लाइन आदि क्षेत्रों में घरेलू नौकर/किरायेदारों का सत्यापन किया गया।नियम के तहत एक चालान किया गया और धारा 52(3)83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत में सात चालान न्ययालय को प्रेषित किया गया। धारा 83 पुलिस एक्ट बनाम विजय चौरसिया पुत्र श्रीराम बढई निवासी वार्ड 2 कृष्णा कालोनी, पुलिस एक्ट बनाम प्रमोद कुमार चौरसिया पुत्र श्रीराम बढई निवासी वार्ड खजूर वाली गली कृष्णा कालोनी, पुलिस एक्ट बनाम देवेन्द्र कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी खजूरवाली गली कृष्णा कालोनी, पुलिस एक्ट बनाम प्रेम राठोर पुत्र भगीरथ राठोर निवासी वार्ड कृष्णा कालोनी, पुलिस एक्ट बनाम कमल पुत्र सपल सैनी निवासी वार्ड न02 कृष्णा कालोनी,पुलिस एक्ट बनाम कान्ता प्रसाद पुत्र स्व. श्री खेम करन निवासी वार्ड कृष्णा कालोनी, पुलिस एक्ट बनाम तेजेन्द्र पुत्र हरिओम प्रकाश निवासी वार्ड कृष्णा कालोनी और पुलिस एक्ट वादी अउनि हृदयेश परिहार बनाम बबिता देवी संयो. शुल्क 250 की कार्रवाई की गई।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार