एसएसपी कोतवाली पहुंच पुलिस कर्मियों को दिए सख्त निर्देश, साथ में दिखाई संवेदनशीलता
रुद्रपुर। जिले में कानून – व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा रात्रि के समय कोतवाली रुद्रपुर पहुंचकर रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया।उन्होंने रात्रि गश्त, विभिन्न पिकेट ड्यूटी एवं ‘चीता मोबाइल’ में तैनात पुलिस बल से सीधे संवाद करते हुए ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता, अनुशासन एवं जिम्मेदारियों को स्पष्ट रूप से समझाया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने निर्देशित किया कि रात्रि ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी पूर्ण रूप से सतर्क, मुस्तैद एवं अनुशासित रहें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा कानून-व्यवस्था से जुड़ी स्थिति पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए उच्चाधिकारियों को समय से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
सड़क, चौराहों, पिकेट ड्यूटी एवं रात्रि गश्त के दौरान तैनात समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर जैकेट पहनकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। रात्रि समय, कोहरे एवं कम दृश्यता की स्थिति में रिफ्लेक्टर जैकेट पुलिसकर्मियों की पहचान को स्पष्ट करती है तथा उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मिश्रा ने कहा कि पुलिस का व्यवहार आम नागरिकों के प्रति सदैव संवेदनशील, शालीन एवं सहयोगात्मक होना चाहिए। जनता से संवाद के दौरान विनम्रता बनाए रखते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं निष्पक्ष समाधान किया जाए, जिससे पुलिस-जन विश्वास और अधिक मजबूत हो। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी आपात अथवा संकट की स्थिति में पुलिस से संपर्क करने वाले प्रत्येक नागरिक को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल सहायता प्रदान की जाए।वर्तमान में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान गर्म वस्त्रों का प्रयोग करें तथा अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।जिससे वे शारीरिक रूप से सक्षम रहकर पूरी निष्ठा के साथ जनसेवा कर सकें।




