स्वस्थ रहने को कराया योगाभ्यास
बागेश्वर। राजकीय इंटर कॉलेज, गागरीगोल में आयोजित शिविर में 64 लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।लाभार्थियों की रक्त जांच (शुगर एवं हीमोग्लोबिन) की गई तथा उन्हें निःशुल्क होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया गया।योग अनुदेशक मुकेश चन्द्र द्वारा महिलाओं को योगाभ्यास कराया गया तथा योग के शारीरिक, मानसिक एवं दैनिक जीवन में होने वाले लाभों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।डॉ. हेमलता गोस्वामी ने महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, संतुलित आहार एवं विभिन्न रोगों से बचाव हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।



