चम्पावत में एक किमी सड़क निर्माण को 69.46 लाख स्वीकृत
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की आधारभूत संरचना को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। चम्पावत के विकासखंड पाटी अंतर्गत ग्राम पंचायत गोशनी में गोशनी से ओली गांव तक एक किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है।यह सड़क निर्माण परियोजना ग्रामीणों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी तथा क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करेगी। परियोजना की कुल लागत 69.46 लाख रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें मनरेगा मद से 34.73 लाख एवं ‘मेरा गांव, मेरी सड़क’ (एमजीएमएस) योजना के अंतर्गत 34.73 लाख रु की धनराशि सम्मिलित है। सड़क निर्माण कार्य का क्रियान्वयन विकासखंड पाटी द्वारा किया जाएगा।इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रीय ग्रामीणों को बेहतर परिवहन सुविधा प्राप्त होगी, साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के अवसर भी उपलब्ध होंगे।जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि जनपद में ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए निरंतर योजनाबद्ध ढंग से कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण से न केवल आवागमन सुलभ होता है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं व्यापार जैसी आवश्यक सेवाओं तक पहुंच भी सुदृढ़ होती है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।




