तीन और आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े
रुद्रपुर।जमीनी विवाद में रविवार को दोनों पक्षों के बीच चली गोलियों के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले में तीन और आरोपित पकड़े गए।इनके पास से एक लाइसेंसी व दो अवैध हथियार तथा घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार बरामद की गई। इससे पहले एक आरोपित पकड़ा जा चुका है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्रा के प्रीत विहार, फाजलपुर महरौला में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर आपसी फायरिंग हुई थी। इस दौरान गोली लगने से एक मजदूर कार्तिक की मृत्यु हो गई थी।इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर ली थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीमों का गठन कर दिया था। पुलिस टीमों ने मैन्युअल पुलिसिंग, तकनीकी विश्लेषण एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सघन कार्रवाई की। पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपित जशनदीप उर्फ जशन पुत्र हरपाल सिंह, निवासी फाजलपुर महरौला, कोतवाली रुद्रपुर को ब्लॉक रोड से गिरफ्तार कर लिया था।आरोपित के निशानदेही पर उसके घर के बेडरूम से घटना में प्रयुक्त 315 बोर की लाइसेंसी राइफल बरामद की गई।पुलिस ने मंगलवार को फरार आरोपित शमशेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र स्व. साहब सिंह, निवासी ग्राम छतरपुर कॉलोनी, थाना पंतनगर को डीपीएस स्कूल, बगवाड़ा क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार सहित गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर 315 बोर की अवैध राइफल बरामद की गई।आरोपित तनवीर सिंह के विदेश भागने की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए सोमवार की रात में ही लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।आरोपित को एयरपोर्ट, दिल्ली से डिटेन कर पुलिस टीम ने रुद्रपुर लाया तथा आज करीब 10:30 बजे थाना परिसर में विधिवत गिरफ्तार किया गया।आरोपित की निशानदेही पर किच्छा बाईपास रोड स्थित खेत से 32 बोर की अवैध पिस्टल बरामद की गई। बरामद अवैध एवं लाइसेंसी हथियारों के आधार परएफआईआर संख्या 592/2025 में धारा 3/25/27/30 आयुध अधिनियम एफआईआर संख्या 593/2025 में धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई है। सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। अपराधी चाहे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



