कप्तान की सख्ती,ऑपरेशन ‘लगाम’ में 95 का चालान
रुद्रपुर।31 दिसंबर एवं नववर्ष पर जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा सख्त हो गए हैं और उन्होंने इसके लिए ऑपरेशन ‘लगाम’ के तहत कार्रवाई करने की हिदायत दी है।ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर थानों में तलब किया गया, जो पूर्व में विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं अथवा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने/पिलाने, हुड़दंग एवं शांति व्यवस्था भंग करने की गतिविधियों में शामिल पाए गए थे। पुलिस द्वारा मात्र 24 घंटों में 354 व्यक्तियों की काउंसलिंग की गई। 95 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई सार्वजनिक शांति भंग करने एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गई।
काउंसलिंग के दौरान सभी व्यक्तियों को हिदायत दी गई कि 31 दिसंबर एवं नववर्ष के अवसर पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, नशाखोरी, हुड़दंग अथवा शांति भंग करने वाली हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता अथवा कानून उल्लंघन की स्थिति में उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि नववर्ष एवं 31 दिसंबर का उत्सव शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं मर्यादित ढंग से मनाएं। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, नशाखोरी अथवा हुड़दंग में शामिल न हों। कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उधमसिंहनगर पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क एवं प्रतिबद्ध है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें।



