अपराध उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

एसएसपी का खौफ: आरोपित गिरफ्तार

रुद्रपुर। एसएसपी की सख्ती से जमीनी विवाद में हुई फायरिंग में मजदूर की मौत के मामले में आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए घटना के कुछ ही घंटों में आरोपित को दबोच लिया।

रविवार को थाना कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत प्रीत विहार फाजलपुर महरौला में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग में घायल एक मजदूर को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान कार्तिक पोतदार पुत्र मानिक पोतदार निवासी विरंची, थाना मानपुर, जिला पश्चिम चंपारण (बिहार) के रूप में हुई।पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त भूमि को लेकर रम्पुरा निवासी कश्मीर सिंह एवं बगवाड़ा निवासी सिमरनजीत सिंह के मध्य लंबे समय से विवाद चला आ रहा था।इस संबंध में पूर्व में पुलिस द्वारा धारा 126/135 BNSS के अंतर्गत कार्रवाई की जा चुकी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा अपराध संख्या 593/2025 धारा 109, 190, 191(2), 191(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने आरोपित सिमरनदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय सुखविंदर सिंह निवासी मजार के सामने, बगवाड़ा, थाना रुद्रपुर को सोमवार को आज करीब ढाई बजे बंसल धर्मकांटा के सामने से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपित ने जमीनी विवाद के चलते फायरिंग की घटना को स्वीकार किया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आरोपित का लाइसेंसी 315 बोर शस्त्र प्रीत विहार क्षेत्र की झाड़ियों से बरामद किया है।
घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए थे। वर्तमान में क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा। लोक निर्णय पोर्टल न्यूज ने रविवार को ही बता दिया था कि एसएसपी की कार्यशैली से आरोपित नहीं बच सकता है और जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।एसएसपी ने कम समय में ही आरोपित को दबोच लिया। एसएसपी का खौफ अपराधियों पर इस कदर है कि वारदात को अंजाम के बाद भी अपराधी पुलिस से नहीं बच पा रहे हैं।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार