नववर्ष को लेकर अलर्ट मोड में ऊधम सिंह नगर पुलिस
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर में 31 दिसंबर एवं नववर्ष के अवसर पर कानून-व्यवस्था, सार्वजनिक सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने तैयारियां कर ली हैं।इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि पिछले वर्षों के अनुभवों से सीख लेते हुए इस वर्ष किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं होने दी जाएगी। जनपद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहेगी। संभावित भीड़ और संवेदनशील स्थानों का पूर्व आकलन करते हुए पुलिस द्वारा रुद्रपुर, काशीपुर, सितारगंज, खटीमा सहित प्रमुख शहरी व व्यावसायिक क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है।मॉल, बाजार, होटल-रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं प्रमुख चौराहों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
शराबी वाहन चालकों, चेन स्नैचिंग, छेड़छाड़, जेबकतरी व आपसी विवाद जैसी घटनाओं की आशंका को देखते हुए प्रभावी रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र को चार से पांच सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में प्रभारी अधिकारी का नाम, पद व जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से निर्धारित की गई है।भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख बाजार एवं पार्किंग स्थलों पर फुट पेट्रोलिंग एवं बैरिकेडिंग अनिवार्य की गई है।सभी एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर सघन चेकिंग होगी, पुलिसकर्मी वर्दी में रहेंगे तथा मोबाइल व वायरलेस संचार लगातार सक्रिय रखा जाएगा। रिजर्व फोर्स को दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ तत्पर अवस्था में रखा गया है। भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस को न्यूनतम हस्तक्षेप रखते हुए अधिकतम दृश्य उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार चेतावनी व दिशा-निर्देश प्रसारित किए जाएंगे। संवेदनशील स्थानों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए आवश्यक होने पर बाइंड ओवर की कार्रवाई की जाएगी। एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड के साथ समन्वय स्थापित कर आपात स्थिति में त्वरित सहायता सुनिश्चित की गई है। शराब विक्रेताओं, जुआरियों एवं चोर गिरोहों पर निगरानी के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।ब्रेथ एनालाइजर से BAC जांच की जाएगी। निर्धारित मात्रा से अधिक पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।नियम उल्लंघन पर चालान, ड्राइविंग लाइसेंस जब्ती तथा अधिक नशे की स्थिति में संबंधित व्यक्ति को थाने लाया जाएगा। प्रमुख सड़कों पर यातायात नियंत्रण लागू कर वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाएगी। अलग-अलग पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर ट्रैफिक फ्लो सुचारु बनाए रखा जाएगा।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ऊधम सिंह नगर पुलिस का उद्देश्य नववर्ष के अवसर पर आमजन को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित वातावरण प्रदान करना है।




