ऊधम सिंह नगर

दो पक्षों में चलीं आधे घंटे तक गोलियां,एक मजदूर की मौत

रुद्रपुर।जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में करीब आधे घंटे तक गोलियां चलीं।इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।प्रीत विहार फाजलपुर महरौला निवासी कश्मीर सिंह की घर के पास ही जमीन है। इसी जमीन से लगी बगवाड़ा निवासी सिमरनजीत सिंह की भी जमीन है। जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है,यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे तीनपानी स्थित लेबर अड्डे से सिमरनजीत मजदूरों को जमीन पर पीलर लगाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर साथ गाए थे।जब वह मटर के खेत जोतने लगे तो कश्मीर सिंह पक्ष आकर खेत जोतने का विरोध किया।इससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक हुई फायरिंग में दोनों पक्षों से 30 से अधिक राउंड फायरिंग की गई।इस दौरान 32 वर्षीय मजदूर कार्तिक की पसली में गोली लग गई।घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक बिहार के नरकटियागंज का रहने वाला था। लोगों का कहना था कि फायरिंग इस तरह की जा रही थी कि जैसे दीपावली पर आतिशबाजी की जा रही हो। कार पर गोलियों के निशान हैं।कई खोखे भी मौके पर बरामद हुए हैं और खून के निशान भी है।सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस अफसरों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। हालांकि पुलिस कर्मियों के पहुंचने से पहले ही आरोपित फरार हो चुके थे।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस और एसओजी की तीन टीमें गठित की गई हैं।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार