16 भवनों के लिए 48 लाख रुपये की सहायता
चंपावत।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा मानसून अवधि 2025–26 के दौरान प्राकृतिक आपदा से प्रभावित चम्पावत के निवासियों को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए पांच अगस्त के बाद जनपद क्षेत्रान्तर्गत प्राकृतिक आपदा से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए कुल 16 भवनों के भवन स्वामियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।प्रति भवन तीन लाख रुपये की दर से कुल 48 लाख की धनराशि प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराई जाएगी। यह सहायता सूचीबद्ध 16 भवन स्वामियों के बैंक खातों में शीघ्र हस्तांतरित की जाएगी।जिससे वे अपनी क्षतिग्रस्त संपत्तियों का पुनर्निर्माण कर सकें तथा पुनः सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।जिला प्रशासन चम्पावत द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण एवं स्थलीय सत्यापन के बाद यह प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया था। जिसे राज्य सरकार द्वारा त्वरित स्वीकृति प्रदान की गई है।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने प्रभावित परिवारों से अपील की है कि वे सहायता प्राप्ति हेतु आवश्यक दस्तावेजों को शीघ्र संबंधित कार्यालय में जमा करें।जिससे पात्र लाभार्थियों को बिना विलंब राहत राशि उपलब्ध कराई जा सके।




