ऊधम सिंह नगर खेल

खेल महाकुंभ में दिखीं प्रतिभाएं

किच्छा।कनकपुर स्थित शहीद देव बहादुर थापा राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में खेल महाकुंभ के अंतर्गत आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद के अंतिम दिन शुक्रवार की कबड्डी प्रतियोगिता हुई।प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र गौतम ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अंडर-14 एवं अंडर-19 बालक वर्ग के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो एवं मुर्गा झपट प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिला खेल समन्वयक कमल किशोर सक्सेना ने बताया कि शिक्षा, खेल, पंचायतीराज एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय से खेल महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास का मजबूत माध्यम हैं। सरकार और समाज दोनों का दायित्व है कि वे खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन और प्रोत्साहन प्रदान करें।जिससे वे प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें।
इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर के खेल अध्यापक एवं जिला खेल समन्वयक कमल किशोर सक्सेना की मांग पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शहीद देव बहादुर थापा राजकीय इंटर कॉलेज के जूडो खिलाड़ियों को अपनी ओर से ड्रेस उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। जिस पर उपस्थित खिलाड़ियों एवं शिक्षकों ने उनका आभार व्यक्त किया।इस दौरान निर्णायक महेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य अवधेश कुमार गिरी, ग्राम प्रधान मेजर सिंह, गफ्फार खान, बिजेंद्र यादव, संजय कुमार, अमित मदान, अनिल कुमार, सतीश चंद्र मिश्र, डॉक्टर विनय कुमार, उमा चरण सागर, रामकुमार, अरविंद कुमार मिश्रा, अजय कुमार, शिव सिंह भंडारी, कमल किशोर सक्सेना, संदीप कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह डसीला, अखिलेश कुमार, अखिलेश यादव, बृजेश यादव, अंकित पाठक आदि मौजूद उपस्थित थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार