गुलदार के हमले में देव की मृत्यु
चंपावत।ग्राम सभा चुयरानी के धरगड़ा तोक में मंगलवार को गुलदार के हमले से 45 वर्षीय देव सिंह अधिकारी की मृत्यु हो गई। सूचना पर जिलाधिकारी मनीष कुमार तत्काल गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। जिलाधिकारी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि इस कठिन समय में प्रशासन पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देशित किया कि क्षेत्र में तत्काल पिंजरा स्थापित किया जाए। दिन-रात गश्त बढ़ाई जाए तथा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जाएं।साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग को पीड़ित परिवार को देय सहायता राशि शीघ्र प्रदान करने के निर्देश भी दिए।गुलदार की सक्रियता को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। प्रशासन और वन विभाग द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।




