उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर कारोबार मनोरंजन

कचरे से बनेगा अद्भुत पर्यटन स्थल

चंपावत।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन और सतत विकास के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल कर रही है। नगरपालिका परिषद चम्पावत ने एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल की शुरुआत की है।जिले में “वेस्ट टू वंडर थीम पार्क” स्थापित किया जाएगा, जो कचरे को कला और रचनात्मकता के माध्यम से आकर्षक पर्यटन स्थल में बदलने का कार्य करेगा।यह पार्क पूरी तरह से वेस्ट टू वांडर की अवधारणा पर आधारित होगा। इसमें टूटे-फूटे वाहन के पुर्जे, लोहे का स्क्रैप, प्लास्टिक की बोतलें, पुराने टायर, मेटल की चादरें और अन्य अप्रयुक्त या बेकार मानी जाने वाली सामग्रियों का उपयोग कर भव्य प्रतिकृतियां, रचनात्मक कलाकृतियां और पर्यावरण संदेश वाले प्रदर्शन तैयार किए जाएंगे।पार्क के मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और रिसाइक्लिंग को बढ़ावा देना, कचरे का पुनर्चक्रण कर उसे उपयोगी बनाना तथा कचरा प्रबंधन के महत्व को आम जनता तक पहुंचना रचनात्मकता और कला का प्रदर्शन, कारीगरों और कलाकारों द्वारा बेकार सामग्री से अद्भुत कलाकृतियाँ तैयार करना; शिक्षा और जागरूकता, विशेषकर बच्चों और युवाओं को “रिड्यूस, रीयूज, रिसाइकल का संदेश देना और उपभोग पैटर्न पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित करना, तथा पर्यटन और मनोरंजन को नया आयाम, कम लागत में एक अनूठा पर्यटन स्थल तैयार करना। जो राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में सहायक होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ करेगा।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि चम्पावत का यह वेस्ट टू वंडर पार्क कचरे से खजाना बनाने की जीती-जागती मिसाल होगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल पर्यावरण संरक्षण और कला के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि युवाओं और समाज में सतत विकास के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी। यह थीम पार्क चम्पावत जिले को एक पर्यटन और शिक्षा दोनों के दृष्टिकोण से प्रमुख केंद्र बनाने में सहायक होगा। साथ ही राज्य के लिए एक मॉडल परियोजना के रूप में कार्य करेगा।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार