ऊधम सिंह नगर

हॉस्टल में छात्र का शव फंदे से लटका मिला, परिजन स्तब्ध

पंतनगर : पंत विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र का शव फंदे से लटका मिला। इससे परिजन स्तब्ध हैं कि छात्र रविवार को ही घर से पंतनगर पहुंचा था और सोमवार को उसका शव मिला।जो स्तब्ध कर देने वाली घटना है। मूल रूप से संजय गांधी कॉलोनी रुडकी हरिद्वार उत्तराखंड निवासी 21 वर्षीय छात्र अक्षत सैनी पंत विश्वविद्यालय में टेक्नोलॉजी महाविद्यालय में बीटेक की पढाई करता था और सिल्वर जुबली छात्रावास में रहता था।रविवार देर शाम अक्षत ने दोस्तों के साथ छोटी मार्केट स्थित कैंटीन में खाना खाकर अपने हॉस्टल विंग नौ स्थित कमरा नंबर 151 अपने कमरे में सोने चला गया।सोमवार की सुबह नौ बजे तक अक्षत बाहर नहीं दिखा तो कुछ छात्रों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा अंदर से बंद था।छात्रों ने धक्का मारा तो दरवाजा की कुंडी खुल गई। अंदर अक्षत का शव पंखे से लटका मिला।सूचना पर छात्रावास के वार्डन मनीष तिवारी और पंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक अक्षत के कमरे में एक डायरी मिली है। जिसमें वह दिनचर्या की बातें लिखता था। बताया जा रहा है कि वह रात में पढ़ाई की और परीक्षा में कहीं फेल न हो जाए। इसी तरह तमाम बातें डायरी में लिखी हैं। सोमवार को अक्षत का मेकअप विषय की परीक्षा थी। पंतनगर थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि प्रथम दृश्य मामला आत्महत्या का लग रहा है। छात्र के कमरे से मोबाइल और डायरी बरामद की गई है।जिसकी जांच की जा रही है। अक्षत के पिता सागर सैनी ने बताया कि अक्षत परिवार के साथ बहुत खुश था और खूब मस्ती की।वह रविवार दोपहर करीब 12 बजे पंत विवि पहुंचा और सोमवार उसकी मौत की खबर मिली है।यह समझ में नहीं आ रहा है कि पंतनगर जाने से पहले अक्षत बहुत खुश नजर आ रहा था।आखिर क्या हुआ कि उसने ऐसा कदम उठा लिया।यहां बता दूं कि 12 सितंबर को सिविल इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्र नीरज ने भी हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी और किच्छा यूएस नगर का रहने वाला था। विवि में सवाल उठाए जा रहे हैं कि पंतनगर विवि देश का पहला कृषि विवि है और हरित क्रांति इसी विवि की देन है।ऐसे में इस विवि में छात्र की मौत या आत्महत्या बहुत बड़ी घटना है। जो चिंता का विषय है।………….

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार