अपराध उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

नाभा जेल ब्रेक कांड से जुड़ा वेपन तस्कर पकड़ा

रुद्रपुर।उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स और रुद्रपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक कुख्यात वेपन तस्कर को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से चार ऑटोमैटिक पिस्टल, एक बन्दूक और 40 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपित का सीधा संबंध वर्ष 2016 के बहुचर्चित नाभा जेल ब्रेक कांड से रहा है, जहां उसने कुख्यात गैंगस्टरों को कारतूस मुहैया कराए था। ऑटोमैटिक पिस्टल व मैगजीन (32 बोर), एक अवैध बन्दूक डबल बैरल (12 बोर इंडियन ऑडिनेंस),30 कारतूस (12 बोर), 10 कारतूस (32 बोर)एक बाइक (तस्करी में प्रयुक्त) बरामद हुई।एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि वर्ष 2016 में पंजाब के नाभा जेल ब्रेक काण्ड में अभियुक्त मौ. आसिम की संलिप्तता सामने आई थी। उसने जेल ब्रेक के अभियुक्तों/कुख्यात गैंगस्टरों को कारतूस उपलब्ध कराए थे, जिनका उपयोग इस सनसनीखेज घटना में किया गया था। इस मामले में वह लगभग साढ़े छः साल तक पटियाला जेल में निरुद्ध रहा था।आरोपित बाजपुर स्थित नक्श गन हाउस (जो उसके भाई के नाम पर है, जिसे यह चलाता था।वर्ष 2023 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा भी इसी गन हाउस पर रेड की गई थी।जिसके बाद एनआईए ने पूछताछ के लिए दोनों भाइयों को अपने साथ ले गई थी। आरोपित मौ. आसिम पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम धनसारा, थाना बाजपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर का रहने वाला है।एसटीएफ टीम में निरीक्षक एमपी सिंह,उनि बृजभूषण गुररानी,अउनि प्रकाश भगत, हेकान गोविन्द बिष्ट।आदि थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार