अपराध उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

स्मैक संग कुख्यात तस्कर सुक्खा गिरफ्तार

रुद्रपुर।नानकमत्ता थाना को बहुत बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात नशा तस्कर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा, निवासी ग्राम पचपेड़ा भट्टा, को 120.10 ग्राम स्मैक, अवैध तमंचे और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 36 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।पुलिस गश्त के दौरान रुद्रपुर हाईवे स्थित हरमन सीड्स राइस मिल के सामने एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस वाहन देख झाड़ियों की ओर भाग निकला। पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपित भागते हुए तमंचा निकाल लिया। हालांकि पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।सुखविंदर उर्फ सूखा पर थाना नानकमत्ता में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वह पंजाब भाग गया था और गिरफ्तारी वाले दिन ही अपने घर लौटा था। आरोपित की तलाशी में 120.10 ग्राम स्मैक/हीरोइन, 315 बोर का अवैध तमंचा,2,500 रुपये,एक मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से सक्रिय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा है।पूछताछ में आरोपित ने कई अन्य नशा तस्करों के नाम बताए हैं, जो उत्तराखंड के अन्य जिलों में नशा सप्लाई करते हैं। पुलिस इन नेटवर्क की जांच में जुट गई है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जनपद में नशा तस्करी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। की सर्वोच्च प्राथमिकता है।ड्रग नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए विशेष अभियान चल रहे हैं।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

अपराध

जेनेटिक एनेलाइजर मशीन से बढ़ी एफएसएल की क्षमता

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कुमाऊं मंडल में होने वाले आपराधिक वारदातों के खुलासे में सहयोग डीएनए सैंपल रिपोर्ट अब पुलिस को जल्द
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99