उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर शिक्षा

फ्रेशर पार्टी में सांस्कृतिक गीतों की धूम

काशीपुर।ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, काशीपुर द्वारा बीफार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी ‘आगाज़ 2025’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक तेवतिया, बीफार्मा एवं डी.फार्माविभागाध्यक्ष डॉ. शिशिर नंदी तथा अरुण कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार सक्सेना ने छात्रों को सत्यता, समय के महत्त्व तथा परिश्रम के मूल्य से अवगत कराया और सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक तेवतिया ने छात्रों को फ्रेशर पार्टी के आयोजन के महत्व से अवगत कराया तथा सामूहिक रूप से कार्य करने की प्रेरणा दी। डॉ. शिशिर नंदी ने सभी जिपर छात्रों का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।फ्रेशर पार्टी में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बी.फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र अर्पित सिंह को मिस्टर फ्रेशर, शिल्पा पांडेय को मिस फ्रेशर, मोहम्मद अमान सैफी को मिस्टर स्पार्क तथा बरिरा सय्यद को मिस स्पार्कल के सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर सरफराज अहमद, डॉ. गायत्री जोशी, अंजलि नेगी, शहजाद, हर्ष शारदा, आदिल, राजा बाबू, ऋतिक गोला, अभीतुल, मीनल, कुलदीप सिंह, राहुल कुमार, मनु, पुनीत जोशी, फरीद अहमद, साकिब, हेमलता, वक़ार, रुकय्या सहित समस्त अध्यापक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99