उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर नेशनल न्यूज़ शिक्षा

विवि में बाल विज्ञानियों के मॉडल के कायल हुए लोग

पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में आज नवोदय विद्यालय समिति,लखनऊ संभाग की ओर से क्षेत्रीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व मौसम विज्ञानी डॉक्टर अजीत सिंह नैन ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न नवोदय विद्यालयों से आए 90 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। डॉक्टर नैन ने कहा कि आजादी के बाद से पिछले 70 वर्षों में देश ने विज्ञान और तकनीकी में काफी प्रगति की है। आज का छात्र कल का निर्माता है और उसके अंदर जिज्ञासा और उत्सुकता होनी चाहिए । हम अपने आसपास हो रही घटनाओं के प्रेक्षण से ही नवीन प्रयोगों की ओर उन्मुख हो सकते हैं ।कार्यक्रम अगले पांच दिनों तक चलेगा। इस दौरान दौरान विद्यार्थियों को विविध वैज्ञानिक क्षेत्रों में अनुभवी प्रशिक्षक प्रशिक्षित और उन्मुख करेंगे । कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर द्वारा किया जा रहा है। नवोदय विद्यालय रुद्रपुर की प्राचार्य कंचन जोशी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निरंतर होने वाली वैज्ञानिक प्रगति से विद्यार्थियों को परिचित कराना तथा उन्हें वैज्ञानिक प्रयोग और नवाचार के लिए प्रोत्साहित करना है।विद्यार्थी अपने विज्ञान मॉडल, प्रोजेक्ट प्रस्तुति, पोस्टर निर्माण और वैज्ञानिक प्रयोगों का प्रदर्शन प्रदर्शन करेंगे। पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान क्लीन एनर्जी, वेस्ट मैनेजमेंट, डिजिटल इनोवेशन, तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट जैसे विषयों पर चर्चा होगी।इस मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय, शाहजहांपुर के प्राचार्य एसपी गंगवार,उप प्राचार्य पीके विद्यार्थी, संजीव कुमार, राकेश कुमार, रश्मि सनवाल, हरीश, सोनम सिंह, आरसी गौर,केपी सिंह आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99