लाइलाज रोगों का इलाज एक्यूप्रेशर चिकित्सा से संभव
काशीपुर। लाइलाज बीमारियों का इलाज एक्यूप्रेशर चिकित्सा से संभव है।यह एक प्राचीन और प्राकृतिक चिकित्सा है।इस पद्धति में शरीर के विभिन्न बिंदुओं पर दबाव डालकर रोगों का इलाज किया जाता है।इसमें किसी भी प्रकार की दवा या सर्जरी का उपयोग नहीं किया जाता है। सिरदर्द, माइग्रेन, पीठ दर्द,किडनी, थायराइड आदि रोगों का इलाज एक्यूप्रेशर से किया जाता है।अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से नव चेतना भवन में आज से आयोजित 15 दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा इव प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रतिष्ठित उद्योगपति डॉक्टर देवेंद्र कुमार जिंदल ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान उन्होंने एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति अपनाने का आवाह्न किया।साथ ही चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने को कहा।शिविर में आए भारतीय एक्यूप्रेशर संस्थान लखनऊ के निर्देशक और एक्यूप्रेशर संस्थान प्रयागराज के प्रोफेसर अमर प्रताप सिंह चंद्रवंशी ने बोर्ड पर मनुष्य का शरीर का चित्र बनाकर एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा के अनुसार शरीर में कई ऊर्जा मार्ग होते हैं,जिन्हें मेरिडियन कहा जाता है। जब इन मार्गों में ऊर्जा का प्रवाह बाधित होता है तो इससे दर्द और रोग हो सकते हैं। एक्यूप्रेशर चिकित्सा में इन बिंदुओं पर दबाव डालकर ऊर्जा के प्रवाह को संतुलित किया जाता है, जिससे शरीर की प्राकृतिक स्वस्थ अवस्था में वापसी होती है। प्रोफेसर चंद्रवंशी ने बताया कि गर्भावस्था में एक्यूप्रेशर चिकित्सा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। जख्म, सूजन या घाव पर एक्यूप्रेशर नहीं करना चाहिए।
एक्यूप्रेशर चिकित्सा एक प्राकृतिक और सुरक्षित चिकित्सा पद्धति है जो विभिन्न रोगों के इलाज में मदद कर सकती है। संचालन अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के उपाध्यक्ष कौशलेश गुप्ता और जिला कोषाध्यक्ष नवनीत विश्नोई ने किया। जिला अध्यक्ष सुरेश गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर संरक्षक एसपी गुप्ता,अग्रवाल सभा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र लोहिया, नकुल अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, महानगर अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल नागलिया, जिला महामंत्री डॉक्टर संजीव गुप्ता, वीके गुप्ता, अभिषेक गोयल, अनिल अग्रवाल, जीके अग्रवाल,जेपी अग्रवाल, योगेश विश्नोई, संजीव विश्नोई, रजत गुप्ता, पूजा गुप्ता, मधुबाला गुप्ता, रीता विश्नोई, मंजू गुप्ता, शालिनी अग्रवाल, पूजा सिंह,कपिल अग्रवाल आदि मौजूद थे।




